HomeIndian NavyExercise Pacific Reach 2025: भारतीय नौसेना का नया डाइविंग सपोर्ट वेसल INS...

Exercise Pacific Reach 2025: भारतीय नौसेना का नया डाइविंग सपोर्ट वेसल INS निस्तार पहुंचा सिंगापुर, एक्सरसाइज पैसिफिक रीच 2025 में लेगा हिस्सा

आईएनएस निस्तार का कमीशन 18 जुलाई को हुआ था और इसे हिंदुस्तान शिपयार्ड में स्वदेशी तकनीक से बनाया गया। इस जहाज में 80 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 15 Sep, 2025, 10:18 PM

Exercise Pacific Reach 2025: भारतीय नौसेना का लेटेस्ट और पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन किया गया डाइविंग सपोर्ट वेसल आईएनएस निस्तार अपनी पहली विदेशी यात्रा पर सिंगापुर पहुंचा है। यह जहाज 14 सितंबर को चांगी नेवल बेस पर पहुंचा और अब यह मल्टीलेटरल पैसिफिक रीच 2025 में हिस्सा लेगा, जो 15 सितंबर से शुरू हो रहा है।

INS Aravali: नेवी चीफ ने बताया गुरुग्राम में क्यों बनाया नौसेना का नया नेवल बेस, पीएम मोदी के महासागर विजन को मिलेगी मजबूती

आईएनएस निस्तार का कमीशन 18 जुलाई को हुआ था और इसे हिंदुस्तान शिपयार्ड में स्वदेशी तकनीक से बनाया गया। इस जहाज में 80 फीसदी से अधिक स्वदेशी सामग्री और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस जहाज में अत्याधुनिक साइड स्कैन सोनार, वर्क और ऑब्जर्वेशन क्लास ROVs और गहरे समुद्र में काम करने वाला एडवांस डाइविंग सिस्टम लगा है। यह वेसल डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) के लिए मदरशिप (MoSHIP) की भी भूमिका निभाएगा।

Exercise Pacific Reach 2025 ins nistar in singapore

भारत ने 2018–19 में दो डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) हासिल किए थे, जो 650 मीटर गहराई तक सबमरीन का रेस्क्यू करने में सक्षम हैं। इन सिस्टम्स के शामिल होने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों की सूची में आ गया है, जिनके पास खास सबमरीन रेस्क्यू सिस्टम है।

ये सिस्टम किसी भी जहाज पर लगाया जा सकता है या फिर हवाई जहाज से नजदीकी पोर्ट तक ले जाकर तुरंत तैनात किया जा सकता है। इस बार दक्षिण चीन सागर में होने वाले अभ्यास में सबमरीन रेस्क्यू यूनिट (East) आईएनएस निस्तार से ऑपरेट करेगी।

यह भी पढ़ें:  Indian Navy LPD Project: आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत बनाएंगे मझगांव डॉक और स्वॉन डिफेंस

इस अभ्यास का मकसद है अलग-अलग देशों द्वारा संचालित सबमरीन रेस्क्यू प्लेटफॉर्म और एसेट्स को एक साथ लाना, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना, बेस्ट प्रैक्टिसेज साझा करना और इंटरऑपरेबिलिटी (साझा संचालन क्षमता) को मजबूत बनाना।

सिंगापुर की मेजबानी में हो रही यह मल्टीलेटरल एक्सरसइज में 40 से अधिक देश हिस्सा लेंगे। इनमें कई देश सक्रिय तौर पर तो कुछ देश ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहेंगे।

Exercise Pacific Reach 2025 ins nistar in singapore

अभ्यास दो चरणों में होगा। पहला चरण होगा हार्बर फेज, जिसमें सबमरीन रेस्क्यू सिस्टम पर गहन चर्चा, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट एक्सचेंज, मेडिकल सिम्पोजियम और क्रॉस-डेक विजिट्स शामिल होंगी। यह फेज सप्ताह भर चलेगा और इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के अनुभवों से सीखेंगे।

दूसरा चरण होगा सी फेज, जिसमें आईएनएस निस्तार और भारतीय नौसेना की सबमरीन रेस्क्यू यूनिट सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी। इस दौरान कई इंटरवेंशन और रेस्क्यू ऑपरेशन रीयल टाइम एनवॉयरमेंट में किए जाएंगे, ताकि नौसेनाओं की तैयारी का परीक्षण किया जा सके।

आईएनएस निस्तार की इस तैनाती के साथ ही भारत ने यह साफ कर दिया है कि उसकी नौसेना न केवल हिंद महासागर बल्कि व्यापक इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भी सुरक्षा और स्थिरता की गारंटी देने में सक्षम है। इस तरह के बहुपक्षीय अभ्यास भारत को उन देशों के करीब लाते हैं जो समुद्री सुरक्षा, बचाव और आपसी सहयोग को मजबूत बनाना चाहते हैं।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

यह भी पढ़ें:  INS Tamal Commissioned: भारतीय नौसेना को मिला रूस में बना सबसे आधुनिक स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, ब्रह्मोस और देसी हथियारों से है लैस
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular