back to top
HomeIndian NavyExercise Malabar 2025: इंडो-पैसिफिक में शुरू हुआ क्वाड देशों का बड़ा नौसैनिक...

Exercise Malabar 2025: इंडो-पैसिफिक में शुरू हुआ क्वाड देशों का बड़ा नौसैनिक अभ्यास, एक्सरसाइज मालाबार में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया एक साथ

भारत और अमेरिका के बीच 1992 में शुरू हुआ यह नौसैनिक अभ्यास अब चार देशों की भागीदारी के साथ एक प्रमुख मल्टी-नेशनल एक्सरसाइज बन चुका है। पहले यह भारत औऱ अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अभ्यास था...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली / गुआम | 12 Nov, 2025, 9:13 PM

Exercise Malabar 2025: क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बड़ी एक्सरसाइज शुरू की है। एक्सरसाइज मालाबार 2025 के तहत चारों देशों की नौसेनाएं पश्चिमी प्रशांत महासागर के ट्रेनिंग एरिया में 10 से 18 नवंबर तक बड़े पैमाने पर संयुक्त अभ्यास कर रही हैं। जहां हार्बर फेज (10-12 नवंबर) में योजना और चर्चा तथा सी फेज (13-17 नवंबर) में जॉइंट ड्रिल्स (जैसे एंटी-सबमरीन वारफेयर, गनरी, फ्लाइट ऑपरेशंस) शामिल हैं।

Exercise Malabar 2025: प्रशांत महासागर में भारत के आईएएस सह्याद्री ने शुरू किया क्वाड देशों के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास

यह अभ्यास क्वाड देशों के बीच सामरिक तालमेल और समुद्री सुरक्षा को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। भारत और अमेरिका के बीच 1992 में शुरू हुआ यह नौसैनिक अभ्यास अब चार देशों की भागीदारी के साथ एक प्रमुख मल्टी-नेशनल एक्सरसाइज बन चुका है। पहले यह भारत औऱ अमेरिका के बीच द्विपक्षीय अभ्यास था, जिसके बाद 2015 में जापान शामिल हुआ औऱ 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने इसमें सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने अपनी एंजैक-क्लास फ्रिगेट एचएमएएस बैलरत और पी-8ए पोसीडन मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट को इस अभ्यास में शामिल किया है। यह विमान गुआम स्थित एंडरसन एयर बेस से उड़ान भर रहा है। वहीं भारत की तरफ से आईएनएस सहयाद्री, जापानी मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स की तरफ से जेएस (जैपनीज शिप) सुजुनामी (अकीजुकी-क्लास डिस्ट्रॉयर) और अमेरिका की तरफ से यूएसएस फिट्जगेराल्ड (अर्ले बर्क-क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर) शामिल हो रहा है।

Malabar Exercise 2025: अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के बावजूद गुआम में मालाबार नेवल एक्सरसाइज में हिस्सा लेगा भारत

यह भी पढ़ें:  INS Mahe Commissioning: भारतीय नौसेना को मिला नया वॉरशिप, आर्मी चीफ बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा का हिस्सा हैं भूमि, समुद्र और आकाश, स्वदेशी क्षमता पर जताया गर्व

ऑस्ट्रेलिया के चीफ ओएफ जॉइंट आपरेशंस वाइस एडमिरल जस्टिन जोन्स ने कहा कि इंडो-पैसिफिक में बदलते सुरक्षा माहौल के बीच साझेदारी और सामूहिक अभ्यास पहले से कहीं अधिक जरूरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास देशों को साझा चुनौतियों का सामना करने, आपसी कोआर्डिनेशन बढ़ाने और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में मदद करते हैं।

वाइस एडमिरल जस्टिन जोन्स ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान एंटी-सबमरीन वारफेयर, एयर डिफेंस और रीप्लेनिशमेंट ऐट सी जैसी कॉम्प्लेक्स ट्रेनिंग ड्रिल्स की जा रही हैं, जिससे भाग लेने वाले देशों के बीच आपसी भरोसा और तत्परता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि “ऐसे अभ्यास हमें यह सुनिश्चित करने में मदद करते हैं कि हम किसी भी सामूहिक सुरक्षा चुनौती का एकजुट होकर सामना कर सकें।”

ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डीन युरेन ने कहा कि उनकी टीम क्षेत्र के सबसे पेशेवर और सक्षम साझेदारों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है। उन्होंने बताया कि एचएमएएस बैलरत, जिसमें 177 सदस्यीय क्रू और एक एमएच-60आर सीहॉक हेलिकॉप्टर तैनात है, एयर डिफेंस, सरफेस और अंडरवाटर वारफेयर जैसी कई ऑपरेशनों को अंजाम देने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के अभ्यास हमारी तैयारियों को और बेहतर बनाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और उसके सहयोगी इंडो-पैसिफिक में किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें।

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

यह भी पढ़ें:  INS Mahendragiri: जानें भारतीय नौसेना को कब मिलने जा रहा है सबसे आधुनिक स्वदेशी स्टील्थ युद्धपोत, पढ़ें क्या है प्रोजेक्ट 17A?
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular