📍नई दिल्ली | 7 Oct, 2025, 10:27 PM
Veer Nari Shaurya Samman Samaaroh 2025: भारतीय सेना और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस वर्ष के वीर नारी शौर्य सम्मान समारोह 2025 के तहत तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया। यह आयोजन 6 से 8 अक्टूबर के बीच शौर्य दिवस समारोहों के हिस्से के रूप में हुआ। इस समारोह का उद्देश्य उन वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मान देना था, जिनके परिजनों ने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।
6 अक्टूबर को शुरू हुए इस कार्यक्रम में वीर नारियों और वीर माताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का पहला चरण नेशनल वॉर मेमोरियल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह से शुरू हुआ। इस अवसर पर वीर नारियों और माताओं ने देश के उन शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
Veer Nari Shaurya Samman Samaaroh 2025
वहीं, 7 अक्टूबर को कार्यक्रम का दूसरा चरण दिल्ली छावनी स्थित इन्फैंट्री ऑफिसर्स मेस में आयोजित किया गया, जहां वीर नारी लाउंज में एक वेलफेयर इंटरैक्शन हुआ। इस सेशन में भारतीय सेना के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें डायरेक्टरेट ऑफ इंडियन आर्मी वेटरन्स, सेंट्रल रिकॉर्ड ऑफिस, रेजिमेंटल रिकॉर्ड ऑफिस, आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड, एक्स-सर्विसमैन कॉन्ट्रिब्यूटरी हेल्थ स्कीम, आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाइजेशन शामिल थे।
इस इंटरैक्शन के दौरान वीर नारियों और उनके परिजनों को विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं, स्वास्थ्य लाभ, शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं और रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस सत्र का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि शहीद सैनिकों के परिवारों को सभी अधिकार, योजनाएं और संसाधन सहज रूप से उपलब्ध हो सकें।
इस कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा था वन-टू-वन ग्रिवेंस रिड्रेसल सेशन, जिसमें वीर नारियों और माताओं को सीधे संबंधित वेलफेयर एजेंसियों के प्रतिनिधियों से अपनी व्यक्तिगत समस्याएं साझा करने और समाधान प्राप्त करने का मौका मिला। इस दौरान शहीद परिवारों को न केवल भरोसा दिलाया गया कि भारतीय सेना उनके साथ हर कदम पर खड़ी है।
वहीं, शाम को मानेकशॉ सेंटर में वीर नारी शौर्य सम्मान समारोह 2025 का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी सिंह और वीर नारी समिति की चेयरपर्सन डॉ. मनीषा राठी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे। समारोह में जम्मू-कश्मीर, सियाचिन, अरुणाचल प्रदेश और आतंकवाद विरोधी अभियानों में शहीद हुए जवानों की 24 वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का तीसरा और अंतिम चरण 8 अक्टूबर को आयोजित होगा, जिसमें वीर नारियां और वीर माताएं बिरला मंदिर का दौरा करेंगी और सरोजिनी नगर मार्केट का भ्रमण करेंगी। जिसमें वे कुछ समय के लिए औपचारिकता से दूर देश की राजधानी के सामाजिक-सांस्कृतिक माहौल से जुड़ सकेंगी।
Veer Nari Shaurya Samman Samaaroh 2025 यह आयोजन आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की उस निरंतर पहल को भी रेखांकित करता है जिसके जरिए वह “आशा, विश्वास और आस्था” के सिद्धांतों पर चलते हुए वीर नारियों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन पिछले कई दशकों से शहीदों के परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा, कल्याण योजनाओं और पुनर्वास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस बार भी संगठन ने विभिन्न एजेंसियों को एक साथ लाकर यह सुनिश्चित किया कि वीर नारियों और वीर माताओं को उनका हक और सम्मान पूरी गरिमा के साथ मिले।
इन्फैंट्री डे के मौके पर हर साल ये समारोह आयोजित किया जाता हैं, जिनमें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके परिजनों को राष्ट्र की सामूहिक कृतज्ञता का अहसास कराया जाता है। इस बार का Veer Nari Shaurya Samman Samaaroh 2025 आयोजन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इसमें इंटरैक्शन, संवाद, समाधान और सांस्कृतिक जुड़ाव चारों पहलुओं को खूबसूरती से जोड़ा गया।