📍नई दिल्ली/पोर्ट ब्लेयर | 24 Sep, 2025, 5:57 PM
Indian Army Recruitment Rally: भारतीय सेना ने पहली बार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बड़े स्तर पर भर्ती रैलियों का आयोजन करने का ऐलान किया है। इसे “दिल्ली से द्वीप” नाम दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य देश के सबसे दूरदराज इलाकों तक समान अवसर पहुंचाना और युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका देना है।
जोनल रिक्रूटिंग ऑफिस, चेन्नई ने जानकारी दी है कि भर्ती रैली अक्टूबर 2025 में आयोजित होगी। उत्तर, मध्य और दक्षिण अंडमान जिले के उम्मीदवारों के लिए रैली 8 से 10 अक्टूबर तक श्री विजया पुरम के नेताजी स्टेडियम में होगी। वहीं, निकोबार जिले के युवाओं के लिए 14 और 15 अक्टूबर को ग्रेट निकोबार के कैंपबेल बे में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजन होगा।
Indian Army Recruitment Rally: कौन-कौन से पदों पर भर्ती
यह रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट और स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास), सिपाही फार्मेसी, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/वेटरनरी नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर (महिला) मिलिट्री पुलिस जैसे पदों पर भर्ती के लिए होगी। यह कदम अंडमान-निकोबार के युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने की बड़ी कोशिश है।
Delhi Se Dweep: Indian Army Brings Recruitment Rallies to Andaman & Nicobar
The Zonal Recruiting Office, Chennai, is set to conduct Army Recruitment Rallies under the banner #DelhiSeDweep—a shining testament to the Indian Army’s commitment to inclusivity and national… pic.twitter.com/TfOHTwfLve
— Directorate General of Recruiting – Indian Army (@DIRECTORATERTG) September 24, 2025
ऑनलाइन परीक्षा से शॉर्टलिस्टिंग
सेना ने स्पष्ट किया है कि इन रैलियों के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) के जरिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके बाद ही उन्हें भर्ती रैली में बुलाया जाएगा। सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अगस्त 2025 के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट और अपनी ईमेल जांचते रहें ताकि समय पर अपडेट मिल सके। वहीं भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की शंका या मदद के लिए उम्मीदवार सीधे “भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), चेन्नई, फोर्ट सेंट जॉर्ज कॉम्प्लेक्स, चेन्नई – 600009, फोन नं- 044-25674924” से संपर्क कर सकते हैं।
जरूरी दस्तावेज और नियम
उम्मीदवारों को भर्ती स्थल पर पहुंचते समय अपने सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे। सेना ने चेतावनी दी है कि अधूरे दस्तावेज या गलत फॉर्मेट वाले कागजात (खासतौर पर हलफनामा) के बिना किसी को रैली में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी जरूरी दस्तावेजो का विवरण और फॉर्मेट सेना की आधिकारिक वेबसाइट [www.joinindianarmy.nic.in](http://www.joinindianarmy.nic.in) पर उपलब्ध है।
सेना ने दोहराया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटेड और पारदर्शी है। किसी भी एजेंट या दलाल का इसमें कोई रोल नहीं है। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे मेहनत और तैयारी के बल पर चयन की कोशिश करें और धोखाधड़ी करने वालों से दूर रहें।
भारतीय सेना की यह पहल न सिर्फ रोजगार का अवसर है, बल्कि अनुशासन, सम्मान और देश सेवा की राह भी खोलती है। “दिल्ली से द्वीप” पहल को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया जा रहा है। अंडमान और निकोबार जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के लिए यह ऐतिहासिक मौका है, जहां वे अपने ही द्वीप पर भर्ती रैली में शामिल होकर भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते हैं।