back to top
HomeIndian ArmyExercise Ram Prahar: रैम प्रहार अभ्यास में शामिल हुई अशिनी प्लाटून, जीओसी...

Exercise Ram Prahar: रैम प्रहार अभ्यास में शामिल हुई अशिनी प्लाटून, जीओसी बोले- पाकिस्तान में घुस कर जवाब देने के लिए तैयार है भारतीय सेना

अशिनी प्लाटून को सेना की थर्ड आई भी कहा जाता है, क्योंकि यह दुश्मन की गतिविधियों की तेजी से निगरानी कर सकती है और सटीक स्ट्राइक में सैनिकों की मदद करती है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍हरिद्वार, उत्तराखंड | 23 Nov, 2025, 3:21 PM

Exercise Ram Prahar: उत्तराखंड के हरिद्वार के पास झिलमिल झील रिजर्व फॉरेस्ट में भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने अपने बड़े सैन्य अभ्यास रैम प्रहार का आयोजन किया। यह अभ्यास लगभग एक महीने तक चला और इसमें करीब 20,000 सैनिक शामिल हुए। इस पूरे सैन्य अभ्यास में पाकिस्तान सीमा से लगे पंजाब के इलाके जैसे मैदान और दरियाई इलाकों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशनल स्थितियों की रिहर्सल की गई।

Exercise RAM PRAHAR: हरिद्वार में जुटी भारतीय सेना, राम प्रहार में वेस्टर्न कमांड ने दिखाई युद्ध की तैयारियां

यह अभ्यास ऐसी जगह किया गया जो पंजाब की नदी घाटी जैसी भौगोलिक संरचना से मिलती-जुलती है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस जगह का चुनाव इसलिए किया गया, ताकि पाकिस्तान सीमा के पास मिलने वाली जमीन जैसी परिस्थितियों को ठीक वैसा ही दोहराया जा सके। (Exercise Ram Prahar)

अभ्यास में खास तौर पर फाइटर जेट, रेकॉनिसेंस एयरक्राफ्ट, अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर, एंफिबियस आर्मर्ड व्हीकल, टैंक, ड्रोन-आधारित सर्विलांस और रात में पैरा-ट्रूपर तैनाती जैसी गतिविधियां शामिल थीं। यह पहली बार हुआ कि इतना बड़ा अभ्यास उत्तराखंड में किया गया, क्योंकि यहां का इलाका पंजाब क्षेत्र जैसे ऑपरेशन के लिए बिल्कुल अनुकूल माना जाता है। (Exercise Ram Prahar)

इस अभ्यास (Exercise Ram Prahar) में हाल ही में बनी अशिनी प्लाटून भी शामिल हुई। यह प्लाटून भारतीय सेना की नई टेक्नोलॉजी-आधारित यूनिट है, जो रियल-टाइम टैक्टिकल रिकॉनिसेंस, सर्विलांस और मिनी-अनमैन्ड एरियल सिस्टम स्ट्राइक क्षमता देती है। अशिनी प्लाटून को सेना की थर्ड आई भी कहा जाता है, क्योंकि यह दुश्मन की गतिविधियों की तेजी से निगरानी कर सकती है और सटीक स्ट्राइक में सैनिकों की मदद करती है। रैम प्रहार अभ्यास में इस प्लाटून ने दिखाया कि आधुनिक युद्ध में सूचना, निगरानी और सटीक प्रहार कितने महत्वपूर्ण होते हैं।

यह भी पढ़ें:  Eagle in the Arm: अब सेना में हर जवान के पास हथियार के साथ 'हाथ में होगा ईगल', इंडियन आर्मी ने शुरू की बड़ी तैयारी

वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने अभ्यास (Exercise Ram Prahar) के आखिरी चरण का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह पूरा अभ्यास पाकिस्तान की ओर से किसी बड़े उकसावे की स्थिति में सेना की प्रतिक्रिया की तैयारी को परखने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया था और यदि पाकिस्तान दोबारा भविष्य में कोई और उकसावे वाली कार्रवाई करता है, तो सेना पूरी ताकत के साथ जवाब देने के लिए तैयार है। जिसमें पंजाब की तरफ से पाकिस्तान में प्रवेश करना भी शामिल है।

Exercise Ram Prahar
Lt Gen Manoj Kumar Katiyar, PVSM, UYSM, AVSM, Army Commander, Western Command

जनरल कटियार ने कहा कि यह स्थान इसलिए चुना गया क्योंकि यहां पंजाब जैसे नदी-नालों और प्राकृतिक बाधाओं का वास्तविक अभ्यास किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सेना नियमित रूप से अलग-अलग इलाकों में युद्धाभ्यास करती है ताकि हर तरह की स्थिति में तत्परता बनी रहे।

अशिनी प्लाटून पर बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह यूनिट भविष्य के युद्धक्षेत्र के लिए बनाई गई है, जहां छोटे ड्रोन, सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सैनिकों को तुरंत जानकारी और टारगेटिंग मदद देते हैं। अभ्यास में इस प्लाटून की क्षमताओं को देखकर वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे भारतीय सेना की “भविष्य-तैयार ताकत” का अहम हिस्सा बताया। (Exercise Ram Prahar)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

यह भी पढ़ें:  Agniveer retention policy: अग्निवीरों के लिए बड़ी खबर, इन बहादुरों को मिलेगी परमानेंट नौकरी की गारंटी, तीसरा असेसमेंट तय करेगा सेना में फ्यूचर!
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular