📍मुंबई | 27 Oct, 2025, 2:41 PM
Defence Stocks: रक्षा क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड एक बार फिर निवेशकों के बीच चर्चा में है। इस शेयर ने पिछले पांच साल में करीब 1,263 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है और इसके पास करीब 17,000 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है।
शुक्रवार को शेयर मामूली बदलाव के साथ 14,031 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले दिन यह 14,024 रुपये पर था। कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 1.26 लाख करोड़ रुपये है। ट्रेडिंग के दौरान करीब 2,200 शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जिससे कुल टर्नओवर 3.10 करोड़ रुपये रहा।
ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर को अपनी “टॉप पिक” लिस्ट में शामिल किया है और 18,215 रुपये का प्राइस टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, हाल ही में रक्षा मंत्रालय की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जो घरेलू डिफेंस कंपनियों के लिए बड़ा मौका है।
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि सोलर इंडस्ट्रीज की मजबूत उत्पादन क्षमता, बढ़ते एक्सपोर्ट ऑर्डर और “हाई-टेक्नोलॉजी” सेक्टर में एंट्री के चलते इस कंपनी के लिए काफी संभावनाएं हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी इस डिफेंस स्टॉक का टारगेट 17,200 रुपये तय किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की आय में वित्त वर्ष 25 से 28 के बीच औसतन 27 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी की संभावना है। इसी तरह, फिलिप्स कैपिटल ने भी 15,900 रुपये का लक्ष्य रखा है और कहा है कि रक्षा क्षेत्र अब पॉलिसी-बेस्ड से इम्प्लीमेंटेशन-बेस्ड इनकम वाले दौर में प्रवेश कर चुका है, जिसमें सोलर इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां आगे रहेंगी।
सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड भारतीय कंपनी है, जो नागपुर बेस्ड है। यह कंपनी माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव बनाती है। बीते कुछ सालों में इसने डिफेंस प्रोडक्ट्स और एम्युनिशन सेक्टर में भी तेजी से ग्रोथ हासिल की है। कंपनी अब एम्युनिशन और एनर्जेटिक मैटेरियल सेगमेंट में तेजी से आगे बढ़ रही है।
गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के पास तेजी से बढ़ती रक्षा मांग के अनुरूप प्रोडक्शन कैपेबिलिटी है। साथ ही, इसका “नॉन-डिफेंस बिजनेस” भी काफी मजबूत है।
इस साल 30 जून को सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 17,805 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। दो साल में इसने 171 फीसदी और पांच साल में 1263 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 47.6 है, जो बताता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवर्सोल्ड जोन में है। कंपनी के शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100 और 150 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे, लेकिन 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले सालों में कंपनी की कमाई में 25 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसकी कैश फ्लो और एसेट टर्नओवर इंडस्ट्री में सबसे बेहतर हैं। कंपनी अपने डिफेंस और नॉन-डिफेंस दोनों सेगमेंट में विस्तार कर रही है, जिससे इसके वैल्यूएशन को पूरी तरह सपोर्ट मिल रहा है।
डिस्क्लेमर: शेयरों में निवेश करने से वित्तीय नुकसान का जोखिम होता है। इसलिए, निवेशकों को शेयरों में निवेश या ट्रेडिंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निवेश करने से पहले कृपया अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें।
