back to top
HomeDefence SharesBEML Defence MoU: बीईएमएल और किनेको ने डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए...

BEML Defence MoU: बीईएमएल और किनेको ने डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए मिलाया हाथ, शेयरों में तेजी

बीईएमएल ने इस समझौते की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में कंपनी के शेयर 4,490.80 रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव 4,423.05 रुपये से अधिक था...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.3 mintue

📍मुंबई | 17 Oct, 2025, 11:15 AM

BEML Defence MoU: भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने किनेको लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर दस्तखत किए हैं। जिसके तहत दोनों कंपनियां एडवांस्ड कंपोजिट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सहयोग करेंगी।

Defence Shares Weekly Report: डिफेंस शेयर्स में हल्की गिरावट, ये शेयर रहे टॉप गेनर्स, देख लें टॉप लूजर्स की लिस्ट

यह साझेदारी रक्षा और एयरोस्पेस एप्लीकेशंस में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों के विकास और उत्पादन पर केंद्रित रहेगी। बीईएमएल ने इस समझौते की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में कंपनी के शेयर 4,490.80 रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव 4,423.05 रुपये से अधिक था।

बीईएमएल लिमिटेड ने हाल ही में भारत फोर्ज लिमिटेड और डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड के साथ भी एक ट्राईलेटरल समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह समझौता एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम को सपोर्ट करने के उद्देश्य से किया गया था, जो भारत का अगली पीढ़ी का फाइटर जेट प्रोजेक्ट है।

कंपनी के मुताबिक, इन साझेदारियों का मकसद देश में स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करना है। बीईएमएल का मार्केट कैप अब 18,600 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और कंपनी के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर से करीब 91 फीसदी ऊपर हैं।

बीईएमएल और किनेको की यह साझेदारी भारत के रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग में टेक्नोलॉजी को-डेवलपमेंट और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा दे सकती है, जिससे देश की औद्योगिक क्षमता और तकनीकी आत्मनिर्भरता को और बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  Paras Defence MoU: इजराइल की इस कंपनी के साथ स्वदेशी इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम्स सिस्टम बनाएगी पारस डिफेंस

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp