📍मुंबई | 17 Oct, 2025, 11:15 AM
BEML Defence MoU: भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने किनेको लिमिटेड के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर दस्तखत किए हैं। जिसके तहत दोनों कंपनियां एडवांस्ड कंपोजिट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में सहयोग करेंगी।
यह साझेदारी रक्षा और एयरोस्पेस एप्लीकेशंस में इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों के विकास और उत्पादन पर केंद्रित रहेगी। बीईएमएल ने इस समझौते की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में कंपनी के शेयर 4,490.80 रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले बंद भाव 4,423.05 रुपये से अधिक था।
बीईएमएल लिमिटेड ने हाल ही में भारत फोर्ज लिमिटेड और डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड के साथ भी एक ट्राईलेटरल समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह समझौता एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम को सपोर्ट करने के उद्देश्य से किया गया था, जो भारत का अगली पीढ़ी का फाइटर जेट प्रोजेक्ट है।
कंपनी के मुताबिक, इन साझेदारियों का मकसद देश में स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करना है। बीईएमएल का मार्केट कैप अब 18,600 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है और कंपनी के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर से करीब 91 फीसदी ऊपर हैं।
बीईएमएल और किनेको की यह साझेदारी भारत के रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग में टेक्नोलॉजी को-डेवलपमेंट और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा दे सकती है, जिससे देश की औद्योगिक क्षमता और तकनीकी आत्मनिर्भरता को और बल मिलेगा।