back to top
HomeIndian ArmyIndian Army Recruitment Rally: दिल्ली से द्वीप पहल के तहत भारतीय सेना...

Indian Army Recruitment Rally: दिल्ली से द्वीप पहल के तहत भारतीय सेना आयोजित कर रही है भर्ती रैली, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

भारतीय सेना ने पहली बार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बड़े स्तर पर भर्ती रैलियों का आयोजन करने का ऐलान किया है। इसे “दिल्ली से द्वीप” नाम दिया गया है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
Read Time 0.24 mintue

📍नई दिल्ली/पोर्ट ब्लेयर | 24 Sep, 2025, 5:57 PM

Indian Army Recruitment Rally: भारतीय सेना ने पहली बार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बड़े स्तर पर भर्ती रैलियों का आयोजन करने का ऐलान किया है। इसे “दिल्ली से द्वीप” नाम दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य देश के सबसे दूरदराज इलाकों तक समान अवसर पहुंचाना और युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका देना है।

Indian Army Flood Relief 2025: बाढ़ से जंग में सबसे आगे भारतीय सेना, 75 जगहों पर बचाई 21,500 जानें, हेलिकॉप्टरों ने भरी 500 घंटे उड़ान

जोनल रिक्रूटिंग ऑफिस, चेन्नई ने जानकारी दी है कि भर्ती रैली अक्टूबर 2025 में आयोजित होगी। उत्तर, मध्य और दक्षिण अंडमान जिले के उम्मीदवारों के लिए रैली 8 से 10 अक्टूबर तक श्री विजया पुरम के नेताजी स्टेडियम में होगी। वहीं, निकोबार जिले के युवाओं के लिए 14 और 15 अक्टूबर को ग्रेट निकोबार के कैंपबेल बे में मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजन होगा।

Indian Army Recruitment Rally: कौन-कौन से पदों पर भर्ती

यह रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट और स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास), सिपाही फार्मेसी, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/वेटरनरी नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर (महिला) मिलिट्री पुलिस जैसे पदों पर भर्ती के लिए होगी। यह कदम अंडमान-निकोबार के युवाओं को मुख्यधारा में शामिल करने की बड़ी कोशिश है।

ऑनलाइन परीक्षा से शॉर्टलिस्टिंग

सेना ने स्पष्ट किया है कि इन रैलियों के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) के जरिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके बाद ही उन्हें भर्ती रैली में बुलाया जाएगा। सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड अगस्त 2025 के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट और अपनी ईमेल जांचते रहें ताकि समय पर अपडेट मिल सके। वहीं भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह की शंका या मदद के लिए उम्मीदवार सीधे “भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), चेन्नई, फोर्ट सेंट जॉर्ज कॉम्प्लेक्स, चेन्नई – 600009, फोन नं- 044-25674924” से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Indian Army Chief Nepal Visit: क्या नेपाली गोरखा भारतीय सेना में होंगे शामिल? जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाल में पूर्व गोरखा सैनिकों से की मुलाकात

जरूरी दस्तावेज और नियम

उम्मीदवारों को भर्ती स्थल पर पहुंचते समय अपने सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे। सेना ने चेतावनी दी है कि अधूरे दस्तावेज या गलत फॉर्मेट वाले कागजात (खासतौर पर हलफनामा) के बिना किसी को रैली में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी जरूरी दस्तावेजो का विवरण और फॉर्मेट सेना की आधिकारिक वेबसाइट [www.joinindianarmy.nic.in](http://www.joinindianarmy.nic.in) पर उपलब्ध है।

सेना ने दोहराया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑटोमेटेड और पारदर्शी है। किसी भी एजेंट या दलाल का इसमें कोई रोल नहीं है। उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे मेहनत और तैयारी के बल पर चयन की कोशिश करें और धोखाधड़ी करने वालों से दूर रहें।

भारतीय सेना की यह पहल न सिर्फ रोजगार का अवसर है, बल्कि अनुशासन, सम्मान और देश सेवा की राह भी खोलती है। “दिल्ली से द्वीप” पहल को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया जा रहा है। अंडमान और निकोबार जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के लिए यह ऐतिहासिक मौका है, जहां वे अपने ही द्वीप पर भर्ती रैली में शामिल होकर भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते हैं।

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"

Most Popular

Share on WhatsApp