📍नई दिल्ली | 16 Jan, 2026, 7:06 PM
Indian Army Fire Fighting Robot: भारतीय सेना ने सैनिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पहली बार एक फायर-फाइटिंग रोबोट की खरीद के लिए करार किया है। यह रोबोट आग लगने जैसी खतरनाक परिस्थितियों में बिना किसी सैनिक को जोखिम में डाले काम करेगा। यह करार इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस यानी आईडेक्स कार्यक्रम के तहत किया गया है।
यह समझौता 13 जनवरी को भारतीय सेना के कैपेबिलिटी डेवलपमेंट डायरेक्टोरेट में देश की स्टार्ट-अप कंपनी स्वदेशी एम्प्रेसा प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया। इस पहल को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य से जोड़कर देखा जा रहा है। (Indian Army Fire Fighting Robot)
Indian Army Fire Fighting Robot: पहली बार सेना के लिए खरीदा गया फायर-फाइटिंग रोबोट
यह फायर-फाइटिंग रोबोट पहले भारतीय नौसेना के लिए आईडेक्स फ्रेमवर्क के तहत डेवलप किया गया था। अब सेना ने आईडेक्स के नियमों के तहत एक प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए इसे अपने लिए खरीदा है। इसका मतलब यह है कि एक सेवा के लिए बनी तकनीक को दूसरी सेवा भी अपना सकती है। इससे समय और संसाधनों दोनों की बचत होगी।
सेना ने इस रोबोट को सिंगल स्टेज कंपोजिट ट्रायल के आधार पर चुना है। ट्रायल में इसके प्रदर्शन को सफल पाया गया, जिसके बाद इसे खरीदने का फैसला लिया गया। (Indian Army Fire Fighting Robot)
खतरनाक हालात में सैनिकों की जान बचाएगा रोबोट
फायर-फाइटिंग रोबोट एक कॉम्पैक्ट और वर्सेटाइल अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल है। इसे खास तौर पर ऐसे इलाकों में काम करने के लिए बनाया गया है, जहां आग बहुत तेज हो और इंसानों का जाना बेहद खतरनाक हो।
सेना के कई ठिकानों, गोला-बारूद भंडार, ईंधन स्टोरेज और तकनीकी प्रतिष्ठानों में आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे हालात में यह रोबोट आग बुझाने का काम सुरक्षित दूरी से करेगा। इससे फायर-फाइटर्स को सीधे आग के सामने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और जान का जोखिम काफी कम हो जाएगा। (Indian Army Fire Fighting Robot)
रिमोट कंट्रोल से चलेगा रोबोट
यह रोबोट रिमोट कंट्रोल के जरिये ऑपरेट किया जाता है। फायर-फाइटर सुरक्षित जगह से इसे नियंत्रित कर सकते हैं। रोबोट तेज गर्मी, धुएं और कम विजिबिलिटी में भी काम कर सकता है। यह आग की ओर जाकर पानी या फोम का छिड़काव कर सकता है और हालात को काबू में करने में मदद करता है।
सेना के मुताबिक, यह तकनीक क्रिटिकल रिस्पॉन्स और इमरजेंसी सिचुएशन में बेहद उपयोगी साबित होगी। (Indian Army Fire Fighting Robot)
डिफेंस स्टार्ट-अप्स को मिल रहा बढ़ावा
इस करार से भारत के डिफेंस स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को भी मजबूती मिली है। स्वदेशी एम्प्रेसा जैसी कंपनियों को सेना से सीधा ऑर्डर मिलना यह दिखाता है कि अब भारतीय सेना घरेलू इनोवेशन पर भरोसा कर रही है।
आईडेक्स कार्यक्रम के तहत सशस्त्र बलों और स्टार्ट-अप्स के बीच सीधा संपर्क बनाया गया है। इससे नई सोच, नई तकनीक और जमीनी जरूरतों के हिसाब से समाधान सामने आ रहे हैं। (Indian Army Fire Fighting Robot)
आईडेक्स बना सेना और इनोवेशन के बीच पुल
आईडेक्स डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन के तहत चलता है। यह अब तेजी से सशस्त्र बलों और इनोवेटर्स को जोड़ने वाला एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन गया है। इस कार्यक्रम को स्टार्ट-अप्स के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
एक अधिकारी के अनुसार, भारतीय सेना अब तक डिलीवर किए गए आईडेक्स प्रोजेक्ट्स पर स्पाइरल डेवलपमेंट के तरीके से आगे बढ़ रही है। इसके अलावा, करीब 22 आईडेक्स प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं, जो प्रोटोटाइप पूरा होने के बाद ट्रायल के चरण में पहुंच चुके हैं। (Indian Army Fire Fighting Robot)


