HomeIndian Armyजयपुर में 78वें आर्मी डे परेड में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की ताकत,...

जयपुर में 78वें आर्मी डे परेड में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की ताकत, पहली बार नजर आए भैरव, शक्तिबाण और सूर्यास्त्र

इस आर्मी डे परेड की एक बड़ी खासियत भैरव बटालियन की भागीदारी रही। राजपूताना राइफल्स और सिख लाइट इन्फैंट्री से जुड़े इन विशेष कंटिंजेंट्स ने पहली बार परेड में हिस्सा लिया...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍जयपुर | 15 Jan, 2026, 9:34 PM

Indian Army Day 2026: भारतीय सेना ने 15 जनवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना 78वां आर्मी डे पूरे गौरव और सम्मान के साथ मनाया। यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा, क्योंकि यह चौथी बार था जब आर्मी डे परेड दिल्ली से बाहर आयोजित की गई और पहली बार यह परेड किसी सैन्य छावनी के बजाय शहर के बीचों-बीच सड़कों पर निकाली गई। जयपुर की महल रोड पर आयोजित इस भव्य परेड ने आम लोगों को भारतीय सेना की ताकत, अनुशासन और आधुनिक क्षमताओं को नजदीक से देखने का अवसर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह से हुई, जहां सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया। भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना की ओर से भी पुष्पचक्र अर्पित किए गए। (Indian Army Day 2026)

Indian Army Day 2026: दिल्ली से बाहर जनता के बीच सेना

आर्मी डे परेड को देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित करने का फैसला सेना और आम जनता को नजदीक लाने के उद्देश्य से लिया गया है। जयपुर से पहले यह परेड बेंगलुरु, लखनऊ और पुणे में आयोजित की जा चुकी है। इस बार भारतीय सेना की साउथ वेस्टर्न कमांड ने पहली बार इस आयोजन की मेजबानी की। शहर के बीचों-बीच आयोजित परेड को देखने के लिए एक लाख से अधिक लोग सड़कों के किनारे जमा हुए, जिनका उत्साह देखते ही बनता था।

परेड की शुरुआत में थल सेना प्रमुख ने देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों के परिजनों को सेना मेडल (मरणोपरांत) प्रदान किए। यह सम्मान समारोह सेना की उस परंपरा को हिस्सा है, जिसमें शहीदों और उनके परिवारों को सर्वोच्च आदर दिया जाता है। (Indian Army Day 2026)

यह भी पढ़ें:  Surya Dronathon 2025: स्पीति घाटी में भारतीय सेना का 'सूर्य ड्रोनाथन 2025', अगर ड्रोन सेक्टर में कुछ करने की है काबिलियत तो आप भी ले सकते हैं हिस्सा

Indian Army Day 2026: मार्च पास्ट में लिया 30 कंटिजेंट्स ने हिस्सा

इस परेड में 30 से अधिक टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। सात प्रमुख मार्चिंग कंटिंजेंट्स ने कदमताल करते हुए सेना के अनुशासन और एकता का प्रदर्शन किया। मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, राजपूत रेजिमेंटल सेंटर, आर्टिलरी रेजिमेंट, मिक्स्ड स्काउट्स और एनसीसी गर्ल्स कंटिंजेंट ने खासतौर पर दर्शकों का ध्यान खींचा। (Indian Army Day 2026)

भैरव बटालियन की पहली झलक

इस आर्मी डे परेड की एक बड़ी खासियत भैरव बटालियन की भागीदारी रही। राजपूताना राइफल्स और सिख लाइट इन्फैंट्री से जुड़े इन विशेष कंटिंजेंट्स ने पहली बार परेड में हिस्सा लिया। इन्हें सेना की नई, फुर्तीली और आधुनिक युद्ध क्षमता का प्रतीक माना जा रहा है। यह टुकड़ियां तेज, अचूक और कम समय में जबरदस्त कार्रवाई के लिए तैयार की गई हैं, जो आधुनिक युद्ध की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। (Indian Army Day 2026)

Indian Army Day 2026

आसमान में दिखे प्रचंड और अपाचे

परेड के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने शानदार फ्लाई-पास्ट किया। लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड हेलीकॉप्टर और अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर ने जब आसमान में उड़ान भरी तो सभी की निगाहें टकटकी लगा कर आसमान की तरफ देख रही थीं। (Indian Army Day 2026)

सूर्यास्त्र, ब्रह्मोस और पिनाका की झलक

आर्मी डे परेड में सेना के आधुनिक हथियारों और प्लेटफॉर्म्स को भी शोकेस किया। भारी बख्तरबंद टैंकों से लेकर लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट सिस्टम तक, जयपुर की सड़कों पर सेना की पूरी ताकत नजर आई। टी-90 भीष्म टैंक, मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, अपग्रेडेड बीएमपी-2, स्मर्च और ग्रैड रॉकेट सिस्टम, के-9 वज्र, धनुष और एडवांस्ड टोइड आर्टिलरी गन सिस्टम्स दर्शकों की खूब तालियां मिलीं। (Indian Army Day 2026)

वहीं, परेड में एयर डिफेंस क्षमता की शोकेस किया गया। इनमें एडवांस शिल्का सिस्टम, सूर्यास्त्र यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम और शक्तिबाण यूनिट्स भी परेड का हिस्सा बनीं। इसके साथ ही एंटी ड्रोन सिस्टम, रोबोटिक म्यूल, व्हीकल्स आधारित इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम और आधुनिक मानव रहित एरियल प्लेटफॉर्म्स को भी शोकेस किया गया।

यह भी पढ़ें:  MAITREE-XIV and Siyom Prahar: नॉर्थ ईस्ट में भारतीय सेना की दो बड़ी एक्सरसाइज; मैत्री-XIV और ड्रोन अभ्यास सियोम प्रहार से ऑपरेशनल तैयारियों को नई मजबूती

ऑपरेशन सिंदूर की झलक

परेड में उन हथियार प्रणालियों और उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया, जिनका इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया गया था। ब्रह्मोस, पिनाका, अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर एम-777, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और अन्य माध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों ने दिखाया कि भारतीय सेना किस तरह युद्ध में इन आधुनिक और प्रभावी हथियारों पर भरोसा कर रही है। (Indian Army Day 2026)

मिलिट्री बैंड्स ने बांधा समा

परेड में सात मिलिट्री बैंड्स की प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन में जोश भर दिया। सिख, डोगरा, मराठा, बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप, आर्टिलरी और ईएमई सेंटर के बैंड्स के साथ एनसीसी बॉयज़ और गर्ल्स का संयुक्त बैंड भी शामिल रहा। परेड में खासतौर पर नेपाल आर्मी बैंड ने भी हिस्सा लिया।

राजस्थान की लोक संस्कृति को भी परेड में विशेष स्थान मिला। कालबेलिया और गैर नृत्य के साथ मद्रास रेजिमेंट की चेंडा टीम की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। (Indian Army Day 2026)

सेना प्रमुख ने सिविल-मिलिट्री संबंधों पर दिया जोर

सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मान देते हुए कहा कि भारतीय सेना तेजी से एक फ्यूचर रेडी फोर्स के रूप में आगे बढ़ रही है। उन्होंने आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि स्वदेशी हथियार और तकनीक अब रणनीतिक आवश्यकता बन चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तकनीक का उद्देश्य सैनिक को सशक्त बनाना है, न कि उसकी जगह लेना। (Indian Army Day 2026)

शौर्य संध्या का आयोजन

आर्मी डे के अवसर पर शाम को शौर्य संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ सैन्य और नागरिक अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित प्रस्तुति, एक हजार ड्रोन का शो और पारंपरिक मार्शल आर्ट्स ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। (Indian Army Day 2026)

यह भी पढ़ें:  यूएई में बोले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, हाइब्रिड वॉरफेयर को बताया सबसे बड़ा खतरा, भारत-UAE मिलकर करेंगे सामना

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular