📍नई दिल्ली | 10 Jan, 2026, 5:01 PM
Indian Navy Lakshadweep: भारतीय नौसेना एक बार फिर अपने सेवा भाव और सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करने जा रही है। हिंद महासागर में स्थित केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में भारतीय नौसेना 12 जनवरी से 16 जनवरी तक जॉइंट सर्विसेज मल्टी-स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन कर रही है। इस पांच दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन लक्षद्वीप के लोगों को बेहतर और विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है।
इस विशेष मेडिकल कैंप का औपचारिक उद्घाटन भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी करेंगे। यह कैंप न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं बल्कि नागरिक और सैन्य सहयोग को भी और मजबूती देगा। (Indian Navy Lakshadweep)
Indian Navy Lakshadweep: लक्षद्वीप के लोगों तक इलाज पहुंचाने की पहल
लक्षद्वीप जैसे दूरदराज और द्वीपीय इलाके में रहने वाले लोगों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों तक पहुंच आसान नहीं होती। ऐसे में भारतीय नौसेना का यह मेडिकल कैंप स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस कैंप के जरिए मरीजों को न केवल सामान्य इलाज मिलेगा, बल्कि विशेषज्ञ और सुपर-स्पेशियलिटी डॉक्टरों से भी परामर्श लेने का मौका मिलेगा।
इस कैंप में मरीजों को मेडिकल कंसल्टेशन, इलाज और कुछ चुनिंदा सर्जिकल प्रक्रियाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें खास तौर पर मोतियाबिंद (कैटरैक्ट) सर्जरी और कुछ सामान्य सर्जिकल ऑपरेशन शामिल हैं, जो मरीजों के जीवन की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। (Indian Navy Lakshadweep)
नौसेना दिवस आउटरीच का है हिस्सा
भारतीय नौसेना पिछले कई वर्षों से नेवी डे आउटरीच एक्टिविटीज के तहत लक्षद्वीप में नियमित रूप से मेडिकल कैंप आयोजित करती रही है। पहले ये कैंप मुख्य रूप से प्राइमरी केयर और डेंटल सर्जरी तक सीमित थे, लेकिन समय के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में हुई प्रगति और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस पहल को अब मल्टी-स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप के रूप में विस्तार दिया गया है।
स्थानीय लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और बढ़ती जरूरतों को देखते हुए इस कैंप को और व्यापक बनाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके। (Indian Navy Lakshadweep)
मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था को मिलेगा सहयोग
लक्षद्वीप में पहले से ही सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था मौजूद है, जिसमें जिला अस्पताल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स और प्राइमरी हेल्थ फैसिलिटीज शामिल हैं। भारतीय नौसेना का यह मल्टी-स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप इन मौजूदा सेवाओं का विकल्प नहीं, बल्कि पूरक व्यवस्था के तौर पर काम करेगा।
इस कैंप का उद्देश्य स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और उन मामलों में मदद करना है, जहां विशेषज्ञ इलाज की जरूरत होती है। कैंप के दौरान मरीजों का जल्दी डायग्नोसिस, समय पर इलाज और सही क्लीनिकल मैनेजमेंट पर खास जोर दिया जाएगा। (Indian Navy Lakshadweep)
पांच द्वीपों में पहुंचेगा मेडिकल कैंप
यह मेडिकल कैंप लक्षद्वीप के पांच प्रमुख द्वीपों में आयोजित किया जाएगा। इनमें अगत्ती, कवरत्ती, एंड्रोथ, अमीनी और मिनिकॉय शामिल हैं। इन द्वीपों में रहने वाले लोग सीधे इस कैंप से लाभ उठा सकेंगे, जिससे उन्हें मुख्य भूमि पर इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (Indian Navy Lakshadweep)
तीनों सेनाओं के डॉक्टर देंगे सेवाएं
इस मेडिकल कैंप की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के अनुभवी डॉक्टर और विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह एक जॉइंट सर्विसेज मेडिकल टीम होगी, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के मेडिकल ऑफिसर्स और स्पेशलिस्ट शामिल रहेंगे।
तीनों सेनाओं के डॉक्टरों की भागीदारी से मरीजों को व्यापक और समन्वित इलाज मिलेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता दोनों बढ़ेगी। (Indian Navy Lakshadweep)
मेडिकल कैंप में कई बेसिक और सुपर-स्पेशियलिटी क्षेत्रों में कंसल्टेशन की सुविधा दी जाएगी। इनमें डेंटल सर्जरी के साथ-साथ कुछ सुपर-स्पेशियलिटी सेवाएं भी शामिल हैं, इनमें कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी,
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी भी शामिल हैं। साथ ही, दिल, डायबिटीज, किडनी, नर्व सिस्टम और पाचन से जुड़ी बीमारियों का इलाज और परामर्श दिया जाएगा। (Indian Navy Lakshadweep)
सर्जरी से मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ
इस कैंप के दौरान आउटपेशेंट कंसल्टेशन के साथ-साथ मोतियाबिंद की सर्जरी और कुछ सामान्य सर्जिकल प्रोसेस भी कि जाएंगे। ये सर्जरी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर की जाएंगी, ताकि सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके।
इन सर्जिकल प्रक्रियाओं से उन मरीजों को खास लाभ मिलेगा, जो लंबे समय से ऑपरेशन का इंतजार कर रहे थे। इससे उनकी रोजमर्रा की जिंदगी काफी हद तक आसान हो सकेगी। (Indian Navy Lakshadweep)
भारतीय नौसेना ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कैंप खत्म होने के बाद मरीजों का इलाज अधूरा न रहे। मेडिकल टीमें मरीजों को फॉलो-अप के लिए जरूरी गाइडेंस देंगी, ताकि इलाज की निरंतरता बनी रहे। इसके साथ ही, कैंप में प्रिवेंटिव हेल्थकेयर और हेल्थ अवेयरनेस पर भी जोर दिया जाएगा। डॉक्टर समुदाय के लोगों से बातचीत कर उन्हें लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों, मातृ और शिशु स्वास्थ्य, पोषण और सामान्य स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देंगे। (Indian Navy Lakshadweep)
सेवा और भरोसे की परंपरा को आगे बढ़ा रही नौसेना
भारतीय नौसेना लंबे समय से ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंस, डिजास्टर रिलीफ और कम्युनिटी सपोर्ट के क्षेत्र में सक्रिय रही है। लक्षद्वीप में आयोजित यह मेडिकल कैंप उसी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें नौसेना सिर्फ समुद्री सुरक्षा ही नहीं, बल्कि समाज सेवा को भी अपनी जिम्मेदारी मानती है।
इस मेडिकल कैंप के उद्घाटन समारोह में भारतीय नौसेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इनमें वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सदर्न नेवल कमांड, सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरिन, डायरेक्टर जनरल आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज और सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय, डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज (नेवी) शामिल हैं।
इसके अलावा लक्षद्वीप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के एडमिनिस्ट्रेटर के सलाहकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। (Indian Navy Lakshadweep)


