HomeIndian Navyआईएनएस चिल्का में हुआ भारतीय नौसेना की पासिंग आउट परेड का आयोजन,...

आईएनएस चिल्का में हुआ भारतीय नौसेना की पासिंग आउट परेड का आयोजन, 2,103 अग्निवीरों ने पूरी की ट्रेनिंग

इस बैच में कुल 2,172 ट्रेनी शामिल थे। इनमें 2,103 अग्निवीर थे, जिनमें 113 महिला अग्निवीर शामिल रहीं...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍नई दिल्ली | 9 Jan, 2026, 11:35 AM

Indian Navy Passing Out Parade: ओडिशा के चिल्का स्थित आईएनएस चिल्का में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। हाल ही में 02/25 बैच के ट्रेनीज की 16 सप्ताह की शुरुआती ट्रेनिंग खत्म हुई है। बता दें कि सेरेमोनियल परेड का सूर्यास्त के बाद किया जाता है।

इस बैच में कुल 2,172 ट्रेनी शामिल थे। इनमें 2,103 अग्निवीर थे, जिनमें 113 महिला अग्निवीर शामिल रहीं। इसके अलावा 270 एसएसआर यानी मेडिकल असिस्टेंट, भारतीय नौसेना के 44 स्पोर्ट्स एंट्री कार्मिक और इंडियन कोस्ट गार्ड के 295 नाविक भी इस बैच का हिस्सा थे। सभी ट्रेनीज कठिन प्रशिक्षण पूरा कर औपचारिक रूप से सेना में कमीशन हुए। (Indian Navy Passing Out Parade)

इस अवसर पर साउदर्न नेवल कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना परेड के चीफ गेस्ट और रिव्यूइंग ऑफिसर रहे। परेड का संचालन कमोडोर बी दीपक अनील, कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस चिल्का ने किया। समारोह में वरिष्ठ नौसेना अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक, खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां, अन्य गणमान्य अतिथि और ट्रेनीज के परिजन भी मौजूद रहे। (Indian Navy Passing Out Parade)

परेड के दौरान ट्रेनीज ने अपने ड्रिल, अनुशासन और प्रोफेशनल स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया। खास बात यह रही कि महिला अग्निवीरों ने अपने पुरुष साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परेड में भाग लिया।

परेड को संबोधित करते हुए वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने सभी ट्रेनीज को ट्रेनिंग पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नौसेना में सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने ट्रेनीज को अपनी प्रोफेशनल स्किल्स को लगातार निखारने, टेक्नोलॉजी के प्रति सजग रहने और नौसेना के मूल्यों ड्यूटी, ऑनर और करेज को हमेशा जीवन में अपनाने की सलाह दी। उन्होंने अग्निवीरों के माता-पिता का भी आभार व्यक्त किया और राष्ट्र सेवा में उनके योगदान की सराहना की। (Indian Navy Passing Out Parade)

यह भी पढ़ें:  Great Nicobar Airfield: हिंद महासागर में बढ़ेगी भारत की रणनीतिक ताकत बढ़ेगी, ग्रेट निकोबार में दूसरे एयरफील्ड की तैयारी शुरू

इस मौके पर शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गईं। साशी बी केंचवागोल और जतिन मिश्रा को बेस्ट अग्निवीर (एसएसआर) और बेस्ट अग्निवीर (एमआर) के लिए चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और गोल्ड मेडल दिया गया। अनिता यादव को ओवरऑल बेस्ट महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई। केशव सूर्यवंशी और सोनेन्द्र को क्रमशः बेस्ट नाविक (जीडी) और बेस्ट नाविक (डीबी) घोषित किया गया। (Indian Navy Passing Out Parade)

इससे पहले आयोजित वैलिडिक्टरी फंक्शन में खारवेल डिवीजन ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती, जबकि अशोक डिवीजन रनर-अप रहा। इस मौके पर आईएनएस चिल्का की बाइलिंगुअल ट्रेनीज मैगजीन अंकुर 2025 के दूसरे संस्करण का भी विमोचन किया गया, जिसमें अग्निवीरों के प्रशिक्षण अनुभव और उनके परिवर्तनकारी सफर को दर्शाया गया है। (Indian Navy Passing Out Parade)

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular