HomeIndian ArmyIndian Army Ram Mandir flag: सेना की मदद से राम मंदिर के...

Indian Army Ram Mandir flag: सेना की मदद से राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाएगा ध्वज, 25 नवंबर को पीएम रहेंगे मौजूद

राम मंदिर के ध्वज का वजन 11 किलोग्राम है, जबकि इसका दंड 11 फीट ऊंचा और चौड़ाई 22 फीट होगी। समारोह को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए सेना की देखरेख में लगातार रिहर्सल की जा रही है...

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

📍अयोध्या | 30 Oct, 2025, 12:06 PM

Indian Army Ram Mandir flag: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वज भारतीय सेना की देखरेख में फहराया जाएगा। इस आयोजन की रिहर्सल में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सेना के विशेषज्ञ अधिकारियों ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के साथ मिलकर पूरे समारोह का पूर्वाभ्यास किया। यह कार्यक्रम 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

Indian Army Digital Services: रक्षा मंत्री ने लॉन्च की सैनिक यात्रा मित्र एप और प्रोजेक्ट नमन फेज-2, अब जवानों का सफर और वेटरन सेवाएं होंगी डिजिटल

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट ने ध्वज फहराने की तकनीकी प्रक्रिया को पूरी तरह सटीक और सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए भारतीय सेना से सहयोग मांगा था। उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों ने झंडा फहराने की प्रक्रिया, ऊंचाई पर उपकरणों लगाने और सुरक्षा उपायों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

राम मंदिर के ध्वज का वजन 11 किलोग्राम है, जबकि इसका दंड 11 फीट ऊंचा और चौड़ाई 22 फीट होगी। समारोह को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए सेना की देखरेख में लगातार रिहर्सल की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेना की विशेषज्ञता के चलते यह आयोजन विश्व स्तर पर गौरव का प्रतीक बनेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि समारोह में करीब आठ हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से 25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, सेना अधिकारी और मंदिर निर्माण से जुड़े इंजीनियर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  Zorawar Tank: क्या सेना ने रिजेक्ट कर दिया है स्वदेशी जोरावर टैंक? ट्रायल्स को लेकर सेना प्रमुख ने दी बड़ी जानकारी

Author

  • News Desk

    रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US
News Desk
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें पेश करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा से जुड़ी।"

Most Popular