📍अयोध्या | 30 Oct, 2025, 12:06 PM
Indian Army Ram Mandir flag: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वज भारतीय सेना की देखरेख में फहराया जाएगा। इस आयोजन की रिहर्सल में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। सेना के विशेषज्ञ अधिकारियों ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के साथ मिलकर पूरे समारोह का पूर्वाभ्यास किया। यह कार्यक्रम 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट ने ध्वज फहराने की तकनीकी प्रक्रिया को पूरी तरह सटीक और सुरक्षित तरीके से पूरा करने के लिए भारतीय सेना से सहयोग मांगा था। उन्होंने कहा कि सेना के अधिकारियों ने झंडा फहराने की प्रक्रिया, ऊंचाई पर उपकरणों लगाने और सुरक्षा उपायों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
राम मंदिर के ध्वज का वजन 11 किलोग्राम है, जबकि इसका दंड 11 फीट ऊंचा और चौड़ाई 22 फीट होगी। समारोह को बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए सेना की देखरेख में लगातार रिहर्सल की जा रही है। उन्होंने कहा कि सेना की विशेषज्ञता के चलते यह आयोजन विश्व स्तर पर गौरव का प्रतीक बनेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि समारोह में करीब आठ हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, सुरक्षा कारणों से 25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, सेना अधिकारी और मंदिर निर्माण से जुड़े इंजीनियर मौजूद रहे।


