back to top
HomeIndian ArmyJoint Expedition in Pangong Tso: लद्दाख में पैंगोंग त्सो की सबसे ऊंची...

Joint Expedition in Pangong Tso: लद्दाख में पैंगोंग त्सो की सबसे ऊंची चोटियों पर भारत ने फहराया परचम, तीन प्रतिष्ठित पर्वतारोहण संस्थानों की संयुक्त टीम ने रचा इतिहास

📍 Mt Merag-III (6,480 मीटर) और Mt Kangju Kangri (6,710 मीटर) पर सफल चढ़ाई

इस अभियान की शुरुआत 24 जुलाई, 2025 को सोनमर्ग से हुई, जिसे जेआईएमएंडडब्ल्यूएस पहलगाम के प्रिंसिपल कर्नल हेम चंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया और नेतृत्व किया। इस अभियान में तीनों संस्थानों के अनुभवी पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया...
Read Time 0.18 mintue

📍नई दिल्ली | 4 Aug, 2025, 6:56 PM

Joint Expedition in Pangong Tso: लद्दाख के दुर्गम और हाई एल्टीट्यूड इलाके पैंगोंग त्सो में भारतीय मााउंटेनियरिंग टीम ने अपना परचम फहराया है। देश के तीन प्रमुख राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थानों जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स (JIM&WS) पहलगाम, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) उत्तरकाशी, और हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट (HMI) दार्जिलिंग की एक संयुक्त टीम ने 6,480 मीटर ऊंचे माउंट मेरक-III और 6,710 मीटर ऊंचे माउंट कांगजु कांगरी की सफलतापूर्वक चढ़ाई की।

Joint Expedition in Pangong Tso: Indian Mountaineers Conquer Highest Peaks in Ladakh
Source: Indian Army

इस अभियान की शुरुआत 24 जुलाई, 2025 को सोनमर्ग से हुई, जिसे जेआईएमएंडडब्ल्यूएस पहलगाम के प्रिंसिपल कर्नल हेम चंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया और नेतृत्व किया। इस अभियान में तीनों संस्थानों के अनुभवी पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया, जिनके नाम हैं:

MacGregor Memorial Medal 2024: भारतीय सेना के जांबाज पर्वतारोही कर्नल जामवाल को मिला प्रतिष्ठित ‘मैकग्रेगर मेडल’, सीडीएस जनरल चौहान ने किया सम्मानित

इस पर्वतारोहण अभियान का नेतृत्व पहलगाम स्थित जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स के प्रिंसिपल कर्नल हेम चंद्र सिंह ने किया। इस अभियान में तीनों संस्थानों के 8 अनुभवी इंस्ट्रक्टर्स ने हिस्सा लिया 24 जुलाई 2025 को इस अभियान को सोनमर्ग से रवाना किया गया।

Source: Indian Army

टीम के सदस्यों में कर्नल हेम चंद्र सिंह, सुबेदार मेजर/मानद लेफ्टिनेंट (रिटा.) रफीक अहमद मलिक (JIM&WS), हवलदार सज्जाद हुसैन (JIM&WS), नायक भारत सिंह (JIM&WS), हवलदार/नर्सिंग असिस्टेंट योगेश (JIM&WS), सुबेदार मेजर हजारी लाल (NIM), नायब सुबेदार भूपेंद्र सिंह (NIM), रोबिन गुरंग (HMI) और जुबिन राय (HMI) शामिल थे।

Source: Indian Army

कर्नल हेम चंद्र सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को सावधानीपूर्वक योजना और तैयारी के साथ अंजाम दिया गया। अभियान की शुरुआत से पहले, सभी सदस्यों ने कठिन प्रशिक्षण लिया और क्षेत्र की भौगोलिक और मौसमी परिस्थितियों का गहन अध्ययन किया। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक पर्वतारोही शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से तैयार हो।

पैंगोंग त्सो क्षेत्र की ये चोटियां अपने मुश्किल इलाकों, बर्फीले तूफानों और बदलते मौसम के लिए जानी जाती हैं। अत्याधिक ठंड, ऑक्सीजन की कमी, खड़ी चढ़ाई, हिमस्खलन (एवलांच) और ग्लेशियर हर कदम पर चुनौती बनते हैं। इन सबके बावजूद, टीम ने डटे रहकर दोनों चोटियों को सफलतापूर्वक फतेह किया।

News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"
Share on WhatsApp
Exit mobile version