back to top
HomeIndian ArmyIndian Army: 15000 फीट पर जवान दिखा रहे जज्बा, हाई एल्टीट्यूड इलाकों...

Indian Army: 15000 फीट पर जवान दिखा रहे जज्बा, हाई एल्टीट्यूड इलाकों में ऊंचाई और कड़ाके की ठंड के बीच गनर्स कर रहे ट्रेनिंग

Read Time 0.31 mintue

📍नई दिल्ली | 29 Nov, 2024, 2:55 PM

Indian Army: सेना का साहस और समर्पण हर परिस्थिति में अपने चरम पर रहता है। चाहे विपरीत मौसम हो या ऊंचाई पर काम करने की कठिन चुनौती, भारतीय सेना के जांबाज गनर्स हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी जज्बे का परिचय देते हुए “फॉरएवर इन ऑपरेशन्स डिवीजन” के गनर्स इन दिनों 15,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस तापमान में कठिन ट्रेनिंग कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय सेना की ये डिविजन द्रास-करगिल इलाके में तैनात है।

Indian Army: Grit and Glory at 15,000 Feet – Gunners Undergo Intense Training Amid Freezing High-Altitude Conditions

Indian Army: कड़ाके की ठंड में अदम्य साहस

इस ट्रेनिंग का उद्देश्य गनर्स को किसी भी चुनौतीपूर्ण हालात में ऑपरेशन के लिए तैयार करना है। जब तापमान शून्य से नीचे चला जाता है और ठंडी हवाएं शरीर को सुन्न कर देती हैं, तो ये गनर्स अपने हौसले और कर्तव्यनिष्ठा से हर चुनौती को पार कर जाते हैं। माइनस तापमान में ट्रेनिंग करना न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक शक्ति की भी परीक्षा होती है।

“टॉप गन” गनर्स का जज्बा

15,000 फीट की ऊंचाई पर होने वाली इस ट्रेनिंग में गनर्स को अपने हथियारों को ऑपरेशनल बनाए रखने, सामरिक तकनीकों को सीखने और विपरीत मौसम में खुद को टिकाए रखने की कला सिखाई जा रही है। भारतीय सेना के ये “टॉप गन” गनर्स हर परिस्थिति में खुद को तैयार रखने के लिए तैयार हैं।

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीखना

  • हाई एल्टीट्यूड पर ऑक्सीजन की कमी: इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी के चलते सांस लेना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में गनर्स को अपने शरीर को वातावरण के अनुकूल ढालना सिखाया जाता है।
  • सब-जीरो तापमान: जब तापमान माइनस में होता है, तो हथियार और उपकरणों को संभालना एक बड़ी चुनौती होती है। गनर्स को इन परिस्थितियों में भी दक्षता के साथ काम करना सिखाया जाता है।
  • मानसिक और शारीरिक फिटनेस: विपरीत मौसम में ऑपरेशन के लिए मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

मिशन-रेडी रहने की तैयारी

यह ट्रेनिंग गनर्स को सिखाती है कि किसी भी ऑपरेशन में मौसम या हालात उनके संकल्प और तैयारी के बीच बाधा नहीं बन सकते। वे विपरीत परिस्थितियों में न केवल खुद को संभाल सकते हैं, बल्कि देश की रक्षा के लिए पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का पालन भी कर सकते हैं।

भारतीय सेना का हर जवान इस बात का उदाहरण है कि कठिन परिस्थितियां इंसान को तोड़ नहीं सकतीं, बल्कि उसे मजबूत बनाती हैं। इस तरह की ट्रेनिंग के जरिए गनर्स खुद को हर स्थिति के लिए तैयार रखते हैं और सेना की प्रतिष्ठा को और ऊंचा करते हैं।

इस कठिन ट्रेनिंग से गनर्स न केवल अपने कौशल को निखार रहे हैं, बल्कि यह भी साबित कर रहे हैं कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम है। चाहे सियाचिन हो, लेह-लद्दाख, या अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्र, भारतीय सेना हर जगह अपने अदम्य साहस और समर्पण का परिचय देती है।

इससे पहले 10 नवंबर को भी लद्दाख से भारतीय सेना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भारतीय सेना के लेह स्थित चौदहवीं कोर के जवान एक 1,200 किलोग्राम वजनी एक एडवांस एयर डिफेंस तोप को ऊँची चोटी तक ले जाते हुए दिखे थे। फायर एंड फ्यूरी के नाम से मशहूर 14 कोर की तरफ से जारी वीडियो में जवानों को एंटी-एयरक्राफ्ट गन के साथ दिखाया गया है, जो भारतीय सेना की हवाई हमलों, खासकर ड्रोन हमलों के खिलाफ तैयारी को दर्शाता है।

बता दें कि लद्दाख के बर्फ से ढके पहाड़ न केवल पारंपरिक युद्ध के लिए चुनौतीपूर्ण हैं, बल्कि यह चीन के साथ सीमा पर महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बनाए रखने के लिए बेहद अहम हैं। हालांकि, पूर्वी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में सेनाओं के डिसएंगेजमेंट (वापसी) की प्रक्रिया में प्रगति हुई है, फिर भी कुछ क्षेत्र संवेदनशील बने हुए हैं, जहाँ सैनिकों की तैनाती अभी भी महत्वपूर्ण है।

हरेंद्र चौधरीhttp://harendra@rakshasamachar.com
हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवादों, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। 📍 Location: New Delhi, in 🎯 Area of Expertise: Defence, Diplomacy, National Security
Share on WhatsApp
Exit mobile version