back to top
HomeIndian ArmyIndian Army Chief Nepal Visit: क्या नेपाली गोरखा भारतीय सेना में होंगे...

Indian Army Chief Nepal Visit: क्या नेपाली गोरखा भारतीय सेना में होंगे शामिल? जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाल में पूर्व गोरखा सैनिकों से की मुलाकात

Read Time 0.6 mintue

📍नई दिल्ली | 25 Nov, 2024, 1:36 PM

Indian Army Chief Nepal Visit: भारत और नेपाल के बीच गहरे भाईचारे और मजबूत रक्षा सहयोग को और भी मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में नेपाल का पांच दिवसीय सफल दौरा किया। इस दौरे ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा दी, जिसमें सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्तों के साथ-साथ सुरक्षा संबंधों को भी और अधिक सुदृढ़ किया गया।

Indian Army Chief Nepal Visit: Will Nepali Gorkhas Join as Agniveers in Indian Army? General Upendra Dwivedi Meets Gorkha Veterans in Nepal

Indian Army Chief Nepal Visit: गोरखा भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों से मुलाकात

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पोखरा में भारतीय सेना के गोरखा पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया। इस दौरान, उन्होंने भारतीय सेना के प्रति उनके आभार को स्वीकार किया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि भारतीय सेना उनके कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी। जनरल द्विवेदी ने ईसीएचएस (ECHS) नेटवर्क के विस्तार के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें नेपाल में नए पॉलीक्लिनिक खोले जाएंगे और अस्पतालों का पैनल भी बढ़ाया जाएगा।

नेपाल के सेना प्रमुख को भारत आने का निमंत्रण

दौरे के दौरान जनरल द्विवेदी ने नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल को भारत आने का औपचारिक निमंत्रण दिया। यह निमंत्रण दोनों सेनाओं के बीच सहयोग को और बढ़ाने के उद्देश्य से दिया गया।

यह भी पढ़ें: Army chief General Upendra Dwivedi: भारत-नेपाल सैन्य संबंधों को और मजबूत करेगा सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का नेपाल दौरा

नेपाल-भारत संबंधों की गहरी जड़ें

नेपाल के पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना की अडिग मदद और समर्थन के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और नेपाल के बीच दोस्ती और आपसी सम्मान की मजबूत नींव है, जो समय के साथ और भी गहरी होती जा रही है। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के प्रमुख के साथ एक भावुक पुनर्मिलन भी हुआ, जब उन्होंने अपनी बटालियन के सूबेदार मेजर और मानद कैप्टन गोपाल बहादुर थापा से मुलाकात की। यह व्यक्तिगत मुलाकात भारतीय सेना के भीतर के संबंधों की गहरी मानवीयता और स्नेह को दर्शाती है।

भारत-नेपाल रक्षा सहयोग पर जोर

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली, और रक्षा मंत्री मंभीर राय से उच्च स्तरीय बैठकें कीं। इन बैठकों में भारत और नेपाल के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस दौरान, उन्होंने दोनों सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण सहयोग, और क्षमता विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। जनरल द्विवेदी ने नेपाल सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल के साथ भी बातचीत की और दोनों देशों के बीच मजबूत सैन्य संबंधों की दिशा पर विचार किया।

नेपाल में भारतीय सेना के सम्मान में विशेष सम्मान समारोह

नेपाल दौरे के दौरान जनरल द्विवेदी ने बिर स्मारक, तुंडिखेल पर नेपाल के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नेपाली सेना मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी ली। इस यात्रा के दौरान जनरल द्विवेदी को नेपाल सेना का मानद जनरल रैंक प्रदान किया गया, जो दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों की गहरी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक साझेदारी का प्रतीक है।

संस्कृति और सामाजिक संबंधों की नई दिशा

इस यात्रा के दौरान, जनरल द्विवेदी ने भारतीय और नेपाली सेनाओं के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को बढ़ाने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने शिवपुरी स्थित नेपाल सेना कमांड और स्टाफ कॉलेज में “युद्ध की बदलती प्रकृति” पर एक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के सैन्य नेतृत्व को साझा चुनौतियों और अवसरों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी का नेपाल दौरा भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच मजबूत और स्थिर साझेदारी को और भी मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर था। इस यात्रा ने न केवल सैन्य संबंधों को बढ़ाया बल्कि भारत और नेपाल के लोगों के बीच दोस्ती और सम्मान की एक नई मिसाल पेश की है।

यह दौरा भारतीय और नेपाली सेनाओं के बीच सहयोग और साझा सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को सशक्त करेगा, जिससे दोनों देशों के बीच एक मजबूत और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध स्थापित होगा।

हरेंद्र चौधरीhttp://harendra@rakshasamachar.com
हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवादों, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। 📍 Location: New Delhi, in 🎯 Area of Expertise: Defence, Diplomacy, National Security

1 COMMENT

Share on WhatsApp
Exit mobile version