back to top
HomeIndian ArmyIndian Army: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी कमान की ऑपरेशनल...

Indian Army: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी कमान की ऑपरेशनल तैयारियों का लिया जायजा

Read Time 0.1 mintue

📍नई दिल्ली | 8 Nov, 2024, 5:10 PM

Indian Army: भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चंडीमंदिर स्थित पश्चिमी कमान के मुख्यालय का दौरा किया और कमान की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कातियार ने उन्हें विभिन्न ऑपरेशनल, प्रशिक्षण, लॉजिस्टिकल और प्रशासनिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी, जो कमान की क्षमता के लिए महत्वपूर्ण हैं।

सेना कमांडर ने ऑपरेशनल थिएटर में चल रहे बल आधुनिकीकरण की पहलों और रणनीतिक सुधारों के बारे में जानकारी साझा की, जो युद्धक तैयारियों को और मजबूत करने की दिशा में उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक और लॉजिस्टिकल सुधारों की भी जानकारी दी गई, जो कमान के ऑपरेशनल उद्देश्यों का समर्थन करते हैं।

जनरल द्विवेदी ने पश्चिमी कमान के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्नत तकनीकों के एकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे ऑपरेशनल क्षमता को और तेज व प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व को वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रमों से अवगत रहने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि भारतीय सेना हमेशा बदलते खतरों का सामना करने के लिए तैयार रह सके।

Indian Army Chief General Upendra Dwivedi Reviews Operational Preparedness of Western Command

अपने दौरे के हिस्से के रूप में, जनरल द्विवेदी ने कठुआ-पठानकोट क्षेत्र में अग्रिम ऑपरेशनल इलाकों का भी दौरा किया, जहां उन्हें योल स्थित राइजिंग स्टार कोर के जीओसी ने सुरक्षा स्थिति और तैनात सैनिकों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। सीओएएस ने राइजिंग स्टार कोर के जवानों के पेशेवराना अंदाज और हाल ही में क्षेत्र में किए गए आतंकवाद-रोधी अभियानों में उनकी सफलता की प्रशंसा की, और उनकी सराहनीय सेवाओं को क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने में योगदान देने के लिए सराहा।

इस दौरे ने भारतीय सेना की उच्चतम ऑपरेशनल तैयारी को बनाए रखने, बलों का आधुनिकीकरण करने और एक मजबूत रणनीतिक रक्षा वातावरण को बढ़ावा देने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। जनरल द्विवेदी की इस यात्रा ने यह संदेश दिया कि भारतीय सेना लगातार अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है, ताकि देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की जा सके।

हरेंद्र चौधरीhttp://harendra@rakshasamachar.com
हरेंद्र चौधरी रक्षा पत्रकारिता (Defence Journalism) में सक्रिय हैं और RakshaSamachar.com से जुड़े हैं। वे लंबे समय से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़ी रणनीतिक खबरों, रक्षा नीतियों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को कवर कर रहे हैं। पत्रकारिता के अपने करियर में हरेंद्र ने संसद की गतिविधियों, सैन्य अभियानों, भारत-पाक और भारत-चीन सीमा विवादों, रक्षा खरीद और ‘मेक इन इंडिया’ रक्षा परियोजनाओं पर विस्तृत लेख लिखे हैं। वे रक्षा मामलों की गहरी समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। 📍 Location: New Delhi, in 🎯 Area of Expertise: Defence, Diplomacy, National Security
Share on WhatsApp
Exit mobile version