back to top
HomeIndian Air ForceAgniveervayu Sports Intake: भारतीय वायुसेना में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती का शानदार...

Agniveervayu Sports Intake: भारतीय वायुसेना में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती का शानदार मौका, अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जल्द करें आवेदन!

Read Time 0.23 mintue

📍नई दिल्ली | 10 Feb, 2025, 2:41 PM

भारतीय वायुसेना (IAF) ने अविवाहित भारतीय पुरुष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु (स्पोर्ट्स) इनटेक 02/2025 के तहत भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां ‘अग्निपथ योजना’ के तहत की जा रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 10 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक भरे जा सकते हैं।

Agniveervayu Sports Intake: Indian Air Force Opens Recruitment for Unmarried Male Athletes – Apply Now!

Agniveervayu Sports Intake: कौन कर सकता है आवेदन? 

इन भर्तियों के लिए केवल अविवाहित भारतीय पुरुष उम्मीदवार ही पात्र होंगे। आवेदकों की आयु 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास करने के बाद, भर्ती के समय उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को चार साल के लिए भारतीय वायुसेना में सेवा देनी होगी, इस दौरान वे विवाह नहीं कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर 22 फरवरी 2025 तक चलेगी। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार https://agnipathvayu.cdac.in/casbspm पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती ट्रायल्स 10 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भरा जा सकता है।

किन खेलों में हो रही है भर्ती? 

भारतीय वायुसेना विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भर्ती कर रही है। इन खेलों में एथलेटिक्स, क्रिकेट, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, स्विमिंग, कबड्डी, शूटिंग, वॉलीबॉल, रेसलिंग, और वुशू आदि शामिल हैं। हर खेल के लिए विशेष कैटेगरी और पोजिशन तय की गई हैं, जैसे क्रिकेट में स्पिन बॉलर, मिडिल ऑर्डर बैटर, ऑल-राउंडर, और कबड्डी में रेडर, राइट कॉर्नर, आदि।

खेल उपलब्धियां

उम्मीदवारों ने अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। जैसे कि जूनियर/सीनियर (U-19, रणजी आदि) अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया हो या राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पांच स्थान प्राप्त किए हों। क्रिकेट के लिए विशेष रूप से बीसीसीआई ट्रॉफीज जैसे रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी में भागीदारी होनी जरूरी है।

Indian Army SSC Tech Officer: भारतीय सेना में देशभक्ति के जज्बे को इस तरह कर सकते हैं पूरा, अफसर बनने का सुनहरा अवसर

Agniveervayu Sports Intake: आयु सीमा और योग्यता 

शैक्षणिक योग्यता में विज्ञान विषयों के लिए 10+2 या समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अन्य विषयों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।

शारीरिक और चिकित्सा मानक

उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए और वजन उम्र और ऊंचाई के अनुसार अनुपात में होना चाहिए। सीने का माप न्यूनतम 77 सेमी होना चाहिए और 5 सेमी का फुलाव आवश्यक है। उम्मीदवारों की आंखें, दांत स्वास्थ्य और सामान्य स्वास्थ्य के लिए भी विशेष मानक निर्धारित किए गए हैं।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) में 1.6 किमी दौड़ (7 मिनट में पूरी करनी होगी), 10 पुश-अप्स, 10 सिट-अप्स, और 20 स्क्वाट्स शामिल हैं।

आवेदन प्रक्रिया में जरूरी दस्तावेज

  • दस लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र और अंकपत्र
  • 10+2 या समकक्ष परीक्षा के प्रमाणपत्र और अंकपत्र
  • खेल उपलब्धियों के प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाणपत्र
  • यदि उम्मीदवार किसी सरकारी संगठन से सेवा में है या सेवा से मुक्त हो चुका है, तो उसे डिस्चार्ज प्रमाणपत्र और NOC पेश करना होगा।

वेतन और भत्ते

अग्निवीरवायु (स्पोर्ट्स) को प्रति माह 30,000 रुपये का पैकेज दिया जाएगा, जो हर साल बढ़ेगा। इसके अलावा जोखिम और कठिनाई भत्ता, ड्रेस और यात्रा भत्ता भी प्रदान किए जाएंगे। सेवा समाप्ति के बाद ‘सेवा निधि’ पैकेज के तहत लगभग 10.04 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Agniveervayu Sports Intake: बीमा और अन्य लाभ

अग्निवीरवायु (स्पोर्ट्स) को 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर मिलेगा। चार वर्षों की सेवा के बाद उन्हें एक स्किल सेट प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। हालांकि, वे एक्स-सर्विसमैन का दर्जा प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

Agniveervayu Sports Intake: महत्वपूर्ण निर्देश

  • भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित है। किसी भी स्तर पर रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं है
  • उम्मीदवारों को किसी भी फर्जी एजेंट या दलाल से सावधान रहना चाहिए।
  • चयन प्रक्रिया के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों को स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
News Desk
रक्षा समाचार न्यूज डेस्क भारत की अग्रणी हिंदी रक्षा समाचार टीम है, जो Indian Army, Navy, Air Force, DRDO, रक्षा उपकरण, युद्ध रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी विश्वसनीय और विश्लेषणात्मक खबरें प्रस्तुत करती है। हम लाते हैं सटीक, सरल और अपडेटेड Defence News in Hindi। हमारा उद्देश्य है – "हर खबर, देश की रक्षा के लिए।"
Share on WhatsApp
Exit mobile version