📍Bengaluru | 21 Apr, 2025, 5:19 PM
Bengaluru Road Rage: बेंगलुरु में एक शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। डीआरडीओ में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी, स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता, पर एक बाइकर ने जानलेवा हमला किया गया। यह घटना 18 अप्रैल 2025 को हुई, जब दंपति डीआरडीओ कॉलोनी, सीवी रमन नगर से हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। यह मामला रोडरेज का बताया जा रहा है। विंग कमांडर आदित्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस घटना की पूरी जानकारी दी, जिसमें उनके चेहरे और गर्दन पर खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
Bengaluru Road Rage: क्या हुआ उस सुबह?
डीआरडीओ में टेस्ट पायलट भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी मधुमिता, 18 अप्रैल की सुबह बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में स्थित DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। मधुमिता कार चला रही थीं और आदित्य उनके साथ बैठे थे। सुबह करीब 6:30 बजे, जब वे गोपालन मॉल बस स्टॉप के पास पहुंचे, तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोक लिया। आदित्य ने बताया कि बाइक सवार ने पहले उनकी कार के शीशे पर जोर से थप्पड़ मारा और फिर एक पत्थर से शीशा तोड़ दिया।
आदित्य ने वीडियो में बताया कि बाइक सवार ने उनकी कार पर लगा DRDO का स्टिकर देखा और कन्नड़ भाषा में गालियां देना शुरू कर दिया। उसने तंज कसते हुए कहा, “तुम DRDO वाले लोग…” और फिर मधुमिता को भी अपशब्द कहे। यह सुनकर आदित्य को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार से बाहर निकलकर उससे बात करने की कोशिश की। लेकिन उससे पहले ही बाइक सवार ने अपनी बाइक की चाबी से आदित्य के माथे पर हमला कर दिया। हालात तब और बिगड़ गए, जब आसपास के कुछ लोग भी बाइक सवार का साथ दिया और आदित्य और मधुमिता पर गंदी टिप्पणियां कीं। इस दौरान उनमें से एक ने पत्थर उठा कर उनके सिर पर वार कर दिया।
आदित्य ने बताया कि इस हमले के दौरान उनका फोन और चाबियां भी गायब हो गईं। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता अब अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर है। उस वक्त आदित्य कोलकाता जाने की तैयारी में थे, क्योंकि उनके पिता की सर्जरी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना था।
विंग कमांडर बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस घटना की पूरी जानकारी दी, जिसमें उनके चेहरे और गर्दन पर खून के निशान साफ दिख रहे थे। इस दौरान आदित्य सड़क पर खड़े होकर चिल्लाते रहे, “हम देश की रक्षा करते हैं, और तुम हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हो? क्या सेना, वायुसेना और नौसेना के लोगों के साथ ऐसा सलूक होना चाहिए?” लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।
Bengaluru Road Rage: मधुमिता ने दिखाई हिम्मत
इस दौरान मधुमिता ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने किसी तरह आदित्य को कार में बिठाया और वहां से निकलकर नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचीं। लेकिन वहां पहुंचने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं। आदित्य ने अपने वीडियो में बताया कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें कर्नाटक की जमीनी हकीकत दिखा दी और वे इस बात से सदमे में हैं कि उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ।
Bengaluru Road Rage: बेंगलुरु पुलिस और वायुसेना ने लिया संज्ञान
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच जारी है। अभी तक हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। वे मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
वहीं भारतीय वायुसेना (IAF) ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया है और कहा है, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण रोड रेज का मामला है। अधिकारी का इलाज अस्पताल में हुआ है और वायुसेना उन्हें पूरा सपोर्ट दे रही है। प्रशासन के साथ मिलकर मामले का कानूनी समाधान निकाला जाएगा।” वहीं, DRDO ने इस घटना को “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा है कि वे इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं।
Bengaluru Road Rage: सोशल मीडिया पर की भावुक अपील
वीडियो में विंग कमांडर बोस ने कहा, “क्या यही है हमारे देश के रक्षकों के साथ व्यवहार? मैं चुप रहूं या फिर जवाब दूं? ईश्वर मुझे शक्ति दे कि मैं खुद कानून हाथ में न लूं, लेकिन अगर प्रशासन ने कुछ नहीं किया तो फिर मुझे मजबूर होना पड़ेगा।”
उनका यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी निंदा की। लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा कि अगर देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम नागरिक सुरक्षित कैसे होंगे? एक यूजर ने लिखा, “यह घटना दिखाती है कि हमारा समाज कितना नीचे गिर गया है। हमें अपने सैनिकों का सम्मान करना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा, “पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। यह बहुत दुखद है कि सैन्य अफसरों को भी सुरक्षा नहीं मिल रही।”